Helicopter से कराई गई दुल्हन की विदाई - हैलीकॉप्टर से बारात
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं कि शौक से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है और एक ऐसे ही शौक को पूरा करने के लिए एक किसान परिवार ने अपने बेटे की शादी में हैलीकॉप्टर से बारात की विदाई की. पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी के पेंड्रीतालाब गांव का हैं. गांव प्रधान (सरपंच) मनहरण यादव किसान के बेटे की 16 जुलाई को हेलीकाप्टर से बरात आने वाली थी लेकिन मौसम खराब होने के कारण, तय समय पर हैलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका. जिसके बाद दूल्हे की बारात रथ से निकाली गई. लेकिन 24 घंटे बाद दूसरे दिन जब हैलीकॉप्टर पहुंचा तो दूल्हा- दुल्हन की खुशी-खुशी विदाई कराई गई.