छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी सब्जी जो मटन से लेकर हिल्सा मछली तक को देती है मात - Bastar News
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर में देश की सबसे महंगी सब्जियों में शुमार बस्तर की बोड़ा भाजी (Boda bhaji) का बाजार एक बार फिर सजकर तैयार हो गया है. शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट (Sanjay Market of Bastar) में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं इस साल बोड़ा बेचने पहुंच रही हैं. इसके जायके के लोग दीवाने हैं. लोगों की इसी दीवानगी (Craze) के चलते यह सब्जी (Vegetable) बस्तर में एक हजार से 1500 रुपए तक में बिकती है. चिकन और मटन से भी महंगी यह सब्जी मानसून के शुरुआती दिनों में ही निकलती है. इस वजह से बस्तर में इसकी काफी डिमांड (High demand) है. लोग साल भर इस सब्जी का इंतजार करते हैं.