बालोद के इस होटल संचालक के पास खस्ता खाने आते हैं पक्षी
🎬 Watch Now: Feature Video
गुंडरदेही के देवरी में रहने वाले बिसालिक राम 29 सालों से पक्षियों को अपने होटल में बना खस्ता खिला रहे हैं. पक्षी उनकी आवाज को पहचानते हैं. 29 साल पहले एक घटना के बाद उन्होंने यह काम शुरू किया था. रोज सैकड़ों पक्षी खस्ता खाने उनके आंगन में उतरते हैं.