बिलासपुर सांसद ने संसद में उठाया हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के वेतन का मुद्दा - उच्चतम न्यायालय
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर के भाजपा सांसद अरुण साव (Bilaspur BJP MP Arun Saw) ने संसद में उच्च न्यायालय (High Court) और उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के न्यायाधीशों के वेतन का मुद्दा उठाया. इस मद में लाए गए विधेयक पर संसद में चर्चा हुई. उन्होंने इस विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि यह विधेयक उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एक निश्चित आयु प्राप्त करने पर कब पेंशन या पारिवारिक पेंशन की अतिरिक्त मात्रा पाने के हकदार होंगे, यह स्पष्ट करने के लिए लाया गया है. यह विधेयक यह स्पष्ट करता है कि एक निश्चित आयु प्राप्त करने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले न्यायाधीशों की पेंशन में वृद्धि उस महीने के पहली तारीख से लागू होगी जिसमें वे यह तय आयु प्राप्त करते हैं, न कि उनके बताये आयु में प्रवेश करने के पहले दिन से.