बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को लगाए चार चांद, जन्नत जैसा है नजारा - मैनपाट में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मैनपाट में जरा सी बारिश में ही धुंध छा जाती है. ऐसा लगता है मानो बादल शरीर को सहलाकर निकल गए हों. लगातार बारिश से मैनपाट का टाइगर पॉइंट अपने पूरे शबाब पर है. मैनपाट का ये नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है.