दुर्ग: खुर्सीपार के अभिषेक सिंह बने सैन्य ऑफिसर, मां का सपना किया पूरा - दुर्ग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9851869-thumbnail-3x2-ksn.jpg)
दुर्ग: कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं. राहत इंदौरी की इन लाइनों को चरितार्थ कर दिखाया है भिलाई के रहने वाले अभिषेक सिंह ने. अभिषेक ने कामयाबी की राह में बिछे कांटों को पार कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. छत्तीसगढ़ के ऑटो ड्राइवर पिता के बेटे अभिषेक सिंह सैन्य अफसर बन गए हैं. वे IMA देहरादून के पासिंग आउट परेड में आज शामिल हुए. ऐसा करके उन्होंने अपनी मां का सपना भी पूरा किया, हालांकि अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं.