शहीद जवान बबलू रंभा की अंतिम विदाई - बीजापुर में असम के जवान
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों में असम के गोलपारा जिले के बबलू रंभा भी शामिल थे. शनिवार को नक्सलियों के एंबुश में बबलू भी फंस गए और फिर उसमें से निकल नहीं पाए. बबलू का पार्थिव शरीर जब उनके गृह ग्राम डमरापथपारा पहुंचा तो पूरा गांव बबलू को श्रद्धांजलि देने पहुंच गया. परिवार और गांव के लोगों ने नम आंखों से बबलू को अंतिम विदाई दी.
Last Updated : Apr 7, 2021, 11:16 AM IST