SPECIAL: बस्तर के वो इलाके जहां पिछले 5 सालों में पहली बार लहराया तिरंगा - When was the flag hoisted in Bastar
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर, जो कभी झांकता है बंदूक की बटों से. बस्तर, जो कभी झांकता है आदिवासी लटों से. बस्तर जिसकी गलियों की काली तकदीर थी, वो एक नई तस्वीर गढ़ रहा है. बस्तर अब जमाने के संग आगे बढ़ रहा है. देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर हम आपको छत्तीसगढ़ के उस इलाके में लेकर चल रहे हैं, जहां नक्सलियों के काले झंडे की जगह उम्मीदों का तिरंगा लहरा रहा है. नक्सलियों के दिए दर्द झेलते बस्तर ने वक्त-वक्त पर ये बताया है कि जीत उन्हें बदलाव चाहिए. वक्त-वक्त पर ऐसी तस्वीरें हमारे सामने आई हैं, जिन्हें देखकर दिल भाव से भर जाता है और सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है.
Last Updated : Jan 25, 2021, 12:41 PM IST