CGBSE की बोर्ड परीक्षा में जनरल प्रमोशन के बाद सबजेक्ट सलेक्शन को लेकर स्टूडेंट्स परेशान - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार दसवीं बोर्ड (CGBSE,Chhattisgarh Board of Secondary Education) के परीक्षा परिणाम (cg board 10th result) शत-प्रतिशत रहे. इस बार दसवीं की परीक्षा में सभी को जनरल प्रमोशन (general promotion) दे दिया गया. ज्यादातर दसवीं के स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर से पास हुए हैं. ऐसे में अब स्टूडेंट्स और उनके पालकों के सामने 11वीं क्लास में सब्जेक्ट चयन करने की परेशानी खड़ी हो गई है. ETV भारत ने हाल ही में 10th क्लास पास हुए छात्र-छात्राओं के परिजनों से बातचीत की और सब्जेक्ट सलेक्शन (subject selection) को लेकर उनकी स्थिति को जाना.