Rice Millers की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करेगा प्रशासन: DMO - Rice Millers की मनमानी
🎬 Watch Now: Feature Video
राइस मिलर्स की ओर से FRK के लिए 20 हजार क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया है. मिलर्स ने प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करते हुए संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव से मना कर दिया है. बावजूद प्रशासन इन मिलर्स पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. जिससे संग्रहण केंद्रों में धान खराब हो रहा है. रायगढ़ के 138 मिलर्स को नॉन के अलावा एफसीआई में चावल जमा करना है. मिलर्स नॉन में तो चावल जमा कर चुके है लेकिन एफसीआई में चावल जमा करने में किसी भी प्रकार का रुचि नहीं दिखा रहे है. एफसीआई अधिकारी की चावल जांच के आगे मिलर्स हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है. डीएमओ शंभूनाथ गुप्ता ने कहा कि संबंधित मिलर्स पर पेनल्टी और कार्रवाई किए जाने की बात कर रहे हैं.