Adipurush Film Controversy: फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, मनोज मुंतशिर और ओम राउत को दी सांकेतिक फांसी - रायपुर में यूथ कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: आदिपुरुष फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. फिल्म को बैन करने को लेकर हिंदू आक्रोशित हैं. राजधानी रायपुर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और रामायण पर यह जो फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में किरदारों और उनके संवाद में डायलॉग्स को बेहद गलत तरीके से दिखाया गया है. जिससे सनातन धर्म और भगवान श्री राम को पूजने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसलिए पूरे देश भर में फिल्म का विरोध हो रहा है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायपुर में फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर और निर्माता-निर्देशक ओम राउत के पुतले को पेड़ से लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया है.