Sakti News: मनरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ मजदूरों का हल्लाबोल - जनपद पंचायत कार्यालय

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 27, 2023, 7:42 PM IST

सक्ती: जिले के ग्राम पंचायत मालखरौदा में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी से नाराज सैकड़ों मजदूरों ने शनिवार को काम बंद कर दिया. भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच गए. मजदूरों ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर मनरेगा में मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मजदूरों ने बताया की वे मनरेगा में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी मजदूरी में जबरन कटौती की जा रही है. फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि का गबन किया जा रहा है. 
 

ये है मजदूरों की मांग: मजदूरों का कहना है की "मालखरौदा के पंचायत सचिव वेदराम साहू और रोजगार सहायक सागर सिदार मिलकर फर्जी मास्टर रोल बना रहे हैं. वे मनरेगा की राशि को अपने लोगों के खातों में डालकर भ्रटाचार कर रहे हैं. इसके साथ ही कई लोग जो मजदूरी नहीं करते हैं. उनसे भी सांठ गांठ कर पैसे को उनके खाते में डाला जा रहा है. पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को बर्खास्त किया जाए. जो ग्रामीण हर दिन काम पर जाते हैं, उनकी मजदूरी कम कर दी जाती है. इसके साथ ही जो उनके चहेते हैं उन्हे बिना काम के ही पूरी मजदूरी दी जाती है."
 

मजदूरों का हल्लाबोल: पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान शनिवार को सौकड़ों मजदूरों ने जनपद पंचायत मालखरौदा सीईओ से शिकायत की. लेकिन शनिवार को सरकारी छुट्टी होने की वजह से मजदूरों की अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई. इस मामले में सचिव वेद राम साहू मालखरौदा का कहना है कि मनरेगा काम में ठीक से गहरीकरण नहीं किया गया है. इसलिए राशि काटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.