Bilaspur News महिलाओं से मारपीट का आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत - महिलाओं से मारपीट का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर Mangala area में रहने वाली महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर Bilaspur Collectorate कार्यालय पहुंची. सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहने पर गांव की ही महिलाओं ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी है. महिलाओंं ने बताया कि कॉलोनी के सामने सरकारी जमीन खाली है. बीस साल पहले से यहां मकान बनाकर सभी निवास कर रहे हैं. जिसे महिला समूह अब खाली करने की धमकी दे रहा है. परेशान महिलाएं मामले को लेकर वार्ड पार्षद और Lokhandi village के सरपंच से भी मदद की गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन मदद मिलती नहीं दिखने पर सभी महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाई है. मंगला क्षेत्र के रहने वाले यह सभी लोग ज्यादातर मजदूर वर्ग के हैं. वे रोजी मजदूरी करने शहर के आसपास इलाके में चले जाते हैं. परिवार की महिलाएं घरों पर रहती हैं. इससे ज्यादातर दिक्कतों का सामना इन्हीं महिलाओं को करना पड़ता है. इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिस स्थान पर वह रहते हैं, वहां उन्हें lease देकर काबिज करें. Bilaspur News
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST