Dhamtari News: धमतरी के कुम्हड़ाइन देवी मंदिर में पहुंचे जंगली हाथी, मचा हड़कंप - कुम्हड़ाइन देवी मंदिर में पहुंचे जंगली हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18625892-thumbnail-16x9-img.jpg)
धमतरी: सिहावा को पास धमतरी नगरी रोड पर कुम्हड़ाइन देवी मंदिर हैं. सोमवार को अचानक तीन जंगली हाथियों को मंदिर परिसर के आसपास देख इलाके में हड़कंप मच गया. दर्शन करने जा रहे लोगों की दहशत के मारे घिग्गी बंध गई. जंगली हाथियों ने मंदिर के पास सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को तोड़ दिया. हाथियों के आक्रमक बर्ताव को देखते हुए वन विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. साथ ही आसपास के गांव को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वन विभाग के मुताबिक केरेगांव रेंज में लगातार 3 जंगली हाथी बने हुए हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है.
जंगली हाथी से ऐसे करें अपनी सुरक्षा: वन विभाग के मुताबिक जंगल में हमेशा ग्रुप में ही जाएं. हाथी से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाकर रखें. जंगल में जिन स्थानों पर हाथियों का बसेरा हो, वहां बच्चों और बुजुर्गों को जाने से रोकें. गांव में हाथी घुस जाए तो उसे एक तरफ निकलने का रास्ता दें. हाथी को रोकने के लिए गांवों की सीमा में सूखी मिर्च का धुंआ करें. अंधेरा होने पर टार्च या लालटेन साथ रखें.