Wet paddy : बीजापुर के आवापल्ली में भीगा धान, प्रबंधक की बदइंतजामी आई सामने - आवापल्ली ब्लॉक के कई गांव में बिजली गुल
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर : जिले में बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं का असर गुरुवार को भी देखने को मिला. कई जगहों पर ओले के साथ जमकर बारिश हुई. लेकिन इस बारिश ने किसानों से लिए गए धान को भिगो दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी आवापल्ली में लेंम्स प्रबंधक ने खुले में रखे हुए धान को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया, जिसके कारण तेज बारिश के बीच धान के बोरे भीगते रहे.
ये भी पढ़ें- बीजापुर का अद्भुत गोवर्धन पर्वत, सकलनारायण धाम से मिली पहचान
चार दिनों तक मौसम बिगड़े रहने के आसार : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और ओले भी गिर सकते हैं. प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से रहेगा. इसलिए किसानों को पहले ही सूचना दे दी गई है. लेकिन इसी बीच आवापल्ली धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक की लापरवाही जगजाहिर हो गई. अचानक आई बारिश और आंधी के कारण जिले के भोपालपटनम, आवापल्ली ब्लॉक के कई गांव में बिजली गुल हो गई. हालांकि बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है.