Balrampur latest news : बलरामपुर के इस गांव में आजादी के सात दशक बाद पहुंचा पानी, कामयाब हुआ जल जीवन मिशन ! - इंजीनियर आदित्य प्रताप
🎬 Watch Now: Feature Video
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बलरामपुर का यह लिबरा गांव है. यहां आजादी के सात दशकों बाद भी पीने का पानी नहीं पहुंच पाया था. लोग यहां पेयजल की समस्या से जूझते थे. या पेयजल के लिए दूसरे साधनों पर निर्भर थे. लेकिन इस गांव में जल जीवन मिशन से लोगों के घरों के पास तक नल से पानी पहुंचा है. जिससे गांव वाले काफी खुश हैं.लिबरा गांव के जनजातीय लोगों की जिंदगी में खुशहाली के संकेत दिखने लगे हैं. लोगों ने इस सुविधा के लिए सरकार का धन्यवाद दिया है.सरकारी इंजीनियर आदित्य प्रताप ने बताया कि" यहां पंडो जनजाति के लोग निवास करते हैं. यह गांव छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर है. यहां एक ही हैंडपंप था. बाद में यहां जल जीवन मिशन के तहत काम किया गया और घर तक पानी पहुंचाने का काम हुआ है. जिससे लोगों में काफी खुशी है. भारत सरकार ने इस काम की तारीफ की है. अब लोगों को पानी की सुविधा मिलने से काफी सहूलियत हो गई है."आजादी के सात दशक बाद सरकार के प्रयास से इस आदिवासी क्षेत्र में पानी की सुविधा मिली है. अब लोगों के जीवन में विकास और सुविधा का दौर आ रहा है. जिससे लोग काफी खुश हैं.