bilaspur viral video ढाबा संचालक की पिटाई का वीडियो वायरल - Maurya Dhaba in Kailashnagar of Bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर : तोरवा थाना क्षेत्र के ढाबा में हुई जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा (bilaspur viral video ) है. एक दर्जन युवाओं ने ढाबा संचालक और उसके पिता पर हमला किया (viral video of Maurya Dhaba ) था. हमलावर अपने साथ चाकू,लाठी,डंडे लेकर पहुचे थे. वीडियो में बदमाश ढाबा संचालक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हो गई. हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं युवक ने भी हमलावरों से लाठी छीनकर की उनकी पिटाई की . घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामूली धारा लगाई है. ये वीडियो कैलाशनगर स्थित मौर्य ढाबा (Maurya Dhaba in Kailashnagar of Bilaspur ) का बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने वाला आदतन बदमाश योगेश उर्फ गोलू तिवारी के खिलाफ मस्तूरी थाना में पहले से धारा 307 का मामला कायम है और वह जमानत में छूटकर आया है. बदमाश ने वापस आते ही बड़ी घटना को अंजाम दिया. सबसे खास बात ये है कि आरोपियों से डंडा छीनकर पीड़ित ने भी हमला किया. जिससे एक बदमाश वहीं अचेत होकर गिर गया. जिसे उसके साथी उठाकर ले गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST