मनेंद्रगढ़ कोर्ट में मारपीट का वायरल वीडियो - Viral video of fight
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18102938-thumbnail-16x9-img.jpg)
एमसीबी जिला कोर्ट में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोमवार को किसी प्रकरण के सिलसिले में ठेकेदार राहुल चौधरी कोर्ट आया था. इसी दौरान कोर्ट में वकील संजय सिंधवानी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंच गए जिसके बाद माहौल और गर्म हो गया. वहां मौजूद दूसरे वकीलों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इस दौरान वहां गहमागहमी का माहौल बन गया. सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. ठेकेदार और वकील ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की है. मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी राम नयन गुप्ता ने मामले की जांच की बात कही.