बिलासपुर में चक्काजाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने भेजा नोटिस, एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 20, 2023, 10:28 PM IST

बिलासपुर: सोमवार को बड़ी संख्या मे लोग बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में पुलिस पर पक्षपाती रवैया अपनाते हुए कार्रवाई करने का आरोप लगाया. भाजपा नेता हर्षिता पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गनियारी, कोटा, सकरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. 

बेवजह लोगों को टारगेट कर रही पुलिस: एसपी ऑफिस पहुंचे हर्षिता पांडे ने बताया कि "राजनीतिक और निजी दुश्मनी के कारण कुछ लोगों को बेवजह टारगेट किया जा रहा है. इससे पहले भी भाजपा के आंदोलन के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था, जिसका भी विरोध किया गया था. अब कोटा पुलिस चक्का जाम करने वालों को भी इसी तरह से तंग कर रही है."

क्या था मामला: कोटा थाना क्षेत्र के उमेन्द्र वर्मा की बीते दिनों बिलासपुर सेंट्रल जेल में मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. जिसके विरोध में उनके समर्थकों ने 13 फरवरी को गनियारी कोटा मुख्य मार्ग में उमेंद्र का शव को रखकर चक्काजाम किया था. इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन पुलिस चक्काजाम करने वालों के खिलाफ नोटिस भेजकर कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.