दंतेवाड़ा में एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन खत्म - बैलाडीला के डिपॉजिट
🎬 Watch Now: Feature Video
Villagers protest against NMDC ends in Dantewada दंतेवाड़ा में एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन खत्म हो गया है. लेकिन इस आंदोलन से करोड़ों का नुकसान हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे और एनएमडीसी को करीब 120 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह आंदोलन बैलाडीला के डिपॉजिट 14 के विस्तारीकरण को लेकर बुलाए गए जनसुनवाई को लेकर हुआ. क्योंकि इस जनसुनवाई को लेकर विवाद पैदा हो गया था. ग्रामीणों का आरोप था कि इस जनसुनवाई में आस पास के सभी गांवों की सहभागिता नहीं हुई. जो पेसा कानून का उल्लंघन है Protest over Bailadila deposit in dantewada. लेकिन आंदोलन के तीसरे दिन प्रशासन और एनएमडीसी की पहल पर यह आंदोलन ग्रामीणों ने खत्म कर दिया. Dantewada NMDC News
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST