कवर्धा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, अवैध शराब पर कार्रवाई से भड़के गांववाले
🎬 Watch Now: Feature Video
शहर में अपराधियों के हौसला इतने बढ़ते जा रहा है कि अब पुलिस और आबकारी अधिकारियों पर हमला भी होने लगे हैं, तो आम लोगों की बात ही छोड़ो दीजिए. Villagers attacked police team in kawardha ताजा मामला जिले के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के भेंड्रा नवागांव का है. take action against illegal liquor जहां गुरुवार दोपहर आबकारी और पुलिस के 15 लोगों की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने भागकर जान बचाई. मारपीट में आबकारी उप निरीक्षक, महिला नगर सेना आरक्षक, दो हवलदार और ड्राइवर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि लोहारा ब्लॉक के सिंघनपुरी थाना अंतर्गत भेंड्रा नवागांव में नदी किनारे ग्रामीण भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर रहे हैं. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम सिंघनपुरी थाना को सूचना दी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छापामार कारवाई की. वहां निर्माण हो रहे शराब, महुआ को जब्त किया और अन्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया. kawardha latest news ग्रामीणों को छापेमारी की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कार्रवाई के बाद लौट रहे टीम को रास्ते में रोक लिया और हमला कर दिया. मौके से पुलिसकर्मी और आबकारी अधिकारी ने भाग कर अपनी जान बचाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST