Vijay Baghel At Boria Market: सांसद विजय बघेल बोरिया मार्केट में लोगों से मिले - सांसद विजय बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा एक महीने का महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. भाजपा आम जनता तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने और लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को रिझाने का काम कर रही है. इसी अभियान के अंतर्गत भाजपा के सभी सांसद, विधायक और बड़े नेता आम जनता तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे हैं.
पूरे देश में जनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के लोग आम जनो से से संपर्क कर समर्थन मांग रहे है. हम सरकार के कामों और योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. लोगों से हम टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस कॉल करा कर लोगों से समर्थन ले रहे हैं. -विजय बघेल, दुर्ग सांसद
मंगलवार को लोकसभा सांसद विजय बघेल सुबह भिलाई के बोरिया मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने आम जनता से जनसंपर्क समर्थन अभियान के तहत चर्चा की. सांसद विजय बघेल ने आम लोगों को बताया कि इन 9 सालों में सुशासन और केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर बेहतर काम कर रही है. सबका साथ सबका विकास को भावना लिए केंद्र सरकार ने कई एतिहासिक काम किये है. आम जनता के साथ-साथ अंतिम व्यक्ति तक सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ दिए जाने की भरपूर कोशिश की जा रही है.