MCB News : एमसीबी में नदी किनारे दिखा बाघ, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो - वनपरिक्षेत्र जनकपुर और कुंवारपुर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 20, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

एमसीबी : ग्राम बनसुकली शारदपुर की ओदारी नदी में शाम को पानी पीते देखा गया है. वनमंडल मनेंद्रगढ़ के परिक्षेत्र जनकपुर-कुंवारपुर में 38 दिन तक तेंदुए के दहशत के बीच अब एमपी-सीजी बॉर्डर पार बाघ नजर आया है. शहडोल जिले के ग्राम बनसुकली शारदपुर ओदारी नदी में शाम को पानी पीते देखा गया है। ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो बनाया है. हालांकि यह एरिया वनपरिक्षेत्र जनकपुर से करीब सात किलोमीटर दूर और बॉर्डर के उस पार है. लेकिन बाघ बॉर्डर पार कर जनकपुर जंगल में पहुंचने की आशंका जताई गई है. गौरतलब है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में पांच बाघ हैं. जो संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी एरिया तक विचरण करते रहते हैं.


बाघ के लिए हाथी से फुट पेट्रोलिंग : वनपरिक्षेत्र जनकपुर और कुंवारपुर में खूंखार तेंदुए के हमले में तीन मौत और एक घायल होने की घटना के बाद तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर रायपुर जंगल सफारी भिजवा दिया गया है. जिससे वनांचल क्षेत्र को राहत मिली. लेकिन तमोर पिंगला से हाथी के साथ पहुंची 10 सदस्यीय टीम करीब सप्ताहभर रुकी रहेगी. इस दौरान जनकपुर और कुंवारपुर परिक्षेत्र के जंगलों में घूम-घूम कर फुट पेट्रोलिंग करेगी. मनेंद्रगढ़ वनमंडल ने निगरानी के तौर पर हाथी सहित टीम को रोक रखा है. सप्ताहभर में आसपास के जंगलों में तेंदुए का मुवमेंट नहीं होने और किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने के बाद तमोर पिंगला टीम को रवाना कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ

हाथी दल को रोकने की वजह : डीएफओ वनमंडल मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल ने बताया कि ''जनकपुर में हाथी सहित दल के सदस्य कुछ दिन तक रुके रहेंगे. आसपास जंगल में फुट पेट्रोलिंग कराई जाएगी. तेंदुए का मुवमेंट और किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने के बाद वापस भेज दिया जाएगा.''वहीं अब बाघ के दिखने से वनविभाग की टीम और भी ज्यादा चौकन्नी हो चुकी है.क्योंकि यदि बाघ बॉर्डर पार करके एमसीबी जिले के अंदर दाखिल हुआ तो एक बड़ी मुसीबत आ सकती है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.