Dhamtari News: शादी में डांस को लेकर मचा बवाल, चाकूबाजी में युवक घायल - दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: रविवार की देर शाम शादी में डांस को लेकर में बवाल मच गया. डांस को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. मामला इतना बढ़ा कि चाकूबाजी तक पहुंच गया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद: घटना धमतरी के अर्जुनी थाना इलाके के दोनर गांव की है. जहां रविवार की देर शाम शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बारात स्वागत के दौरान बारातियों और एक पक्ष के युवाओं में डांस को लेकर झूमाझटकी हो गई. इसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसी बीच किसी ने दोनर गांव के ही एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. बाराती वाले घर का घेराव कर हमलावरों को घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे. माहौल खराब होता देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज: गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल भी बुलाना पड़ा. घंटों तक पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. फिर देर रात किसी तरह पुलिस हमलावरों को बाहर निकालने में कामयाब रही. बहरहाल अर्जुनी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.