एमसीबी में पंचायत सचिवों की अनोखी हड़ताल, बघेल सरकार के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ - छत्तीसगढ़ सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत सचिव, एक सूत्रीय मांग को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल कर रहे हैं. आज प्रदेश संगठन के आह्वान पर सचिव संघ ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. खड़गवां के चंवारीडांड स्थित मां महामाया मंदिर में पंचायत सचिवों ने छत्तीसगढ़ सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया. पंचायत सचिवों ने दो टूक कहा है कि जब तक छत्तीसगढ़ सरकार हमारी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को नहीं मान लेती है, तब तक हम अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल करेंगे.
पंचायत सचिव वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. चुनावी साल में सरकार से उन्हें सौगात की उम्मीद है. इसलिए पंचायत सचिवों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पंचायत सचिवों ने बघेल सरकार को लेकर हवन और यज्ञ किया. ताकि उनकी मांगें पूरी हो सके. अब देखना होगा कि पंचायत सचिवों की मांगें कब पूरी होती है.