MCB news: अवैध सट्टा पट्टी बांट रहे दो युवक गिरफ्तार - सट्टा पट्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अवैध सट्टा पट्टी काट रहे दो युवकों को दबोचा है. मामले को लेकर जांच अधिकारी राम नयन गुप्ता ने बताया कि "मुखबिर से सूचना मिली थी दोनों युवक अवैध सट्टे के कारोबार में शामिल हैं. आरोपी पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी काटने का काम कर करते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है." पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. सुमित सिंह उर्फ विक्की और मुकेश उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से सट्टा पट्टी और नगद 670 रुपये जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल भी बरामद किए हैं.