विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे: टीएस सिंहदेव - भूपेश बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को राजनांदगांव पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे. मुख्यमंत्री का चेहरा या तो पीसीसी होते हैं या जो वर्तमान में मुख्यमंत्री होते हैं. इसके मद्देनजर वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और वह कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे." चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि "मैंने यह नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा. मैंने कहा था कि चुनाव लड़ने का इस बार मेरा मन नहीं है. तीन बार सभी के सहयोग से चुनाव लड़ने का मुझे मौका मिला और सफल रहा. तीनों बार काम करने का जो मन था, वह इस बार नहीं है. जब मैं कह दूंगा कि चुनाव नहीं लडूंगा, तो फिर मैं नहीं लडूंगा."
आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव लगातार ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर बीते तीन सालों से मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं. ऐसे में सिंहदेव की तरफ से भूपेश बघेल को लेकर जारी यह बयान कई मायने में अहम है.