Rajnandgaon News: आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ ने सीएम भूपेश बघेल को याद दिलाया वादा - आदिम जाति कल्याण विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18653988-thumbnail-16x9-samp.jpg)
राजनांदगांव: आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ ने अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर सीएम के नाम गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने से पहले कर्मचारी संघ ने शहर में एक रैली निकाली. रैली के दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बघेल सरकार को विधानसभा चुनाव के दौरान अपने किए वादों को याद दिलाया और अपनी मांगे पूरी करने की बात कही. रैली के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कि ज्ञापन सौंपने तीन जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी राजनांदगांव पहुंचे थे. खैरागढ़, मोहला-मानपुर और राजनांदगांव के कर्मचारी संघों ने कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. तीनों जिले के उग्र कर्मचारियों में आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत, रसोईया, चौकीदार, जल वाहक, सफाईकर्मी शामिल थे. सभी ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.