Building Collapsed In Bilaspur: बिलासपुर में अचानक गिर गई तीन मंजिला इमारत, कई लोगों की बची जान, निगम पर आरोप - बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मंगला चौक
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: शहर के मंगला चौक के पास सुबह सुबह 7 बजे के आसपास तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई. बताया जा रहा है कि देखते ही देखते पूरी इमारत जमींदोज हो गई. बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर और एक ज्वेलरी शॉप की दुकान थी. गनीमत ये रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग में कोई नहीं था.
तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी: बताया जा रहा है की बिल्डिंग से लगकर निगम की तरफ से नाला निर्माण का काम किया जा रहा है. मकान मालिक और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में निगम की तरफ से भारी लापरवाही की जा रही है. मकान मालिक विशाल गुप्ता ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले से नाली की खुदाई की जा रही है. मकान से सटाकर ही 10 से 11 फीट का गड्ढा खोदा जा रहा है. जिससे मकान के नीचे की मिट्टी खिसक गई और पूरी बिल्डिंग गिर गई.
मेरा तो सबकुछ चला गया. मेरा व्यापार चला गया. मेरी दो दुकानें चली गई, रोजी रोटी सब कुछ चली गई. क्या कमाउं क्या खाऊं. पूरी बिल्डिंग भी गिर गई. विशाल गुप्ता, मकान मालिक
निगम पर आरोप: स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज के काम में भारी लापरवाही की जा रही है. नाली खुदाई में 6 फीट का गड्ढा खोदा जाना चाहिए लेकिन लगभग 15 फीट का गड्ढा खोदा जा रहा है जिससे घरों को काफी नुकसान हो रहा है. बताया जा रहा है कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को भी दी गई थी लेकिन शिकायत को नजरअंदाज किया गया. जिसकी वजह से बड़ी घटना घट गई.
बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मंगला चौक एक बेहद ही गहमागहमी वाला क्षेत्र है. यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. सुबह सुबह होने के कारण बिल्डिंग या उसके आसपास कोई नहीं था, नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी.