राजनांदगांव में सामूहिक विवाह, तीस जोड़े शादी के बंधन में बंधे - राजनांदगांव में सीएम कन्या विवाह योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: राजनांदगांव में सीएम कन्या विवाह योजना के तहत 30 जोड़ों का विवाह हुआ. इनमें तीन बौद्ध जोड़े, एक मुस्लिम जोड़ा और 26 हिंदू जोड़ों की धार्मिक रीति रिवाज से शादी कराई गई. कोरोना काल के बाद यह बड़ा आयोजन हुआ. खास बात यह रही कि सामूहिक विवाह की बारात बाजे गाजे के साथ शहर में निकली. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद और बधाई दी . भिलाई से आए लोकेश ने इस शादी के लिए धन्यवाद दिया. लोकेश ने बताया कि 'यह सरकार का बेहतर काम है. इससे शादी के खर्च का बोझ कम हुआ है. महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरप्रीत कौर ने बताया कि ''मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 25 हजार रुपये का प्रावधान है. जिसके तहत 5000 व्यवस्था खर्च, 19 हजार की सामग्री ग्रहस्थ जीवन के लिए दी जा रही है. नवविवाहित जोड़ों को एक हजार रुपए का चेक भी दिया गया है.