Durg: सुपेला से मौर्या चौक तक फ्लाईओवर शुरू - भिलाई से लेकर रायपुर के बीच बन रहे फ्लाईओवर
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: भिलाई में सुपेला से लेकर चंद्रा मौर्या चौक को कवर करने वाले फ्लाईओवर को शुरू कर दिया गया है. आज सुबह ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में फ्लाईओवर की बेरीकेडिंग हटाकर वाहनों का परिवहन शुरू किया गया. भिलाई से लेकर रायपुर के बीच बन रहे फ्लाईओवर को लेकर धीरे-धीरे राहत भरी खबर सामने आ रही थी. भिलाई से रायपुर के बीच 4 स्टेप में फ्लाईओवर बनाया जाना है. पहला स्टेप सुपेला से पावर हाउस तक, दूसरा स्टेप पावर हाउस से खुर्सीपार तक. तीसरा स्टेप खुर्सीपार से कुम्हारी तक. चौथा स्टेप कुम्हारी से टाटीबंध तक बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य पिछले 4 सालों से धीमी गति से चल रही थी. कई बार समय देने के बावजूद काम पूरा नहीं हो पाया. आज सुपेला से पावर हाउस तक के पहले स्टेप को खोल दिया गया. फ्लाईओवर के खुलते ही वाहन दौड़ने लगे. इससे शहर के लाखों लोगों को हैवी ट्रैफिक से भी मुक्ति मिलेगी.