सुकमा जगरगुंडा नक्सली मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे गलत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी - नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: सुकमा के जगरगुंडा में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ पर नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति में 6 जवानों को मारने का दावा किया था. अब नक्सलियों के दावे को बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने गलत और झूठा बताया है. दरअसल 25 फरवरी को सुकमा के जगरगुंडा में डीआरजी के जवानों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में 3 जवान शहीद हुए थे.
नक्सलियों ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति: जिसके बाद नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है था कि मुठभेड़ में डीआरजी के 6 जवान शहीद हुए और तकरीबन एक दर्जन जवान घायल हुए. नक्सलियों के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने झूठा बताते हुए नक्सलियों पर झूठी विज्ञप्ति जारी कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Naxal couple arrested in Sukma: 10 लाख के इनामी नक्सली दंपति गिरफ्तार
बस्तर आईजी ने क्या कहा: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि "नक्सलियों ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की है वह गलत है. वह जनता को गुमराह करने की साजिश है. जगरगुंडा नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे. नक्सली जो संख्या बता रहे हैं वह गलत है. वास्तविकता यह है कि विगत वर्षों में जिस तरह से नए सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं. वह नक्सलियों को हजम नहीं हो रहा है. नक्सलियों का असली चेहरा विकास कार्यों को रोकना है. बीते 22 साल में नक्सलियों ने 17 सौ से अधिक लोगों की हत्याएं की है. यही वजह है कि अब लोगों का विश्वास नक्सलियों के ऊपर से उठता जा रहा है. माओवादियों को जनसमर्थन नहीं मिल पा रहा है. इसलिए वह ऐसे पर्चे जारी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. नक्सलियों की सब हरकतों का खात्मा होगा."