छत्तीसगढ़ के शिमला में बिछी बर्फ की चादर, ठंड से बचने के इंतजाम हैं नाकाफी
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबिकापुर : सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मैनपाट में धीरे-धीरे तापमान नीचे जा रहा है.जिससे बर्फ की चादर जमने लगी है. आपको बता दें मैनपाट में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सरगुजा जिले के मैनपाट के पठारी क्षेत्र में सुबह के समय ओस गिर रही है.ओस की बूंदे जब जमती है तो ऐसा लगता है मानो बर्फ की चादर बिछी हो.मैनपाट की इस खूबसूरती को देखने के लिए दूर दराज से लोग तिब्बतियों की इस बस्ती में आते हैं. नवंबर दिसंबर और जनवरी का महीना मैनपाट के लिए काफी खास होता है. छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले इस जगह पर सैलानी ठंड के मौसम में भी आते हैं.यहां जमने वाली बर्फ लोगों को अपनी ओर खींचता है.लेकिन जिला प्रशासन सैलानियों के लिए कुछ खास व्यवस्थाएं जुटाने में नाकाम रहा है. स्थानीय लोग खुद से ही ठंड से बचने के लिए उपाय तलाशते हैं.अलाव की व्यवस्था ना होने से लोगों के साथ मवेशी भी काफी परेशान रहते हैं.