MCB News: मनेन्द्रगढ़ में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, स्टूडेंट्स के चेहरे पर दिखी खुशियां - School entrance festival
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस मौके पर हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया. इस मौके पर कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी. विद्यालय के स्टाफ को कहा कि हमारा इस साल का टारगेट है कि प्रदेश में मनेन्द्रगढ़ के स्कूल को टॉप पर लेकर जाएं. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि "आत्मानंद स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पहली क्लास के छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इसके साथ ही 9वीं के छत्राओं को साइकिल वितरण किया गया, जिससे समय पर वे स्कूल पहुंच सकें." कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा, एसडीएम अभिषेक कुमार, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, तहसीलदार अंकिता पटेल ने नए एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया. फिर तिलक लगाकर उनका क्लास में स्वागत किया गया. इस मौके पर सभी स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे.