Sagani Ghat Durg Bridge: मानसून की पहली बारिश में दुर्ग में हादसा, सगनी घाट पर बन रहा निर्माणधीन ब्रिज का स्ट्रक्चर बहा - ब्रिज का सिल्ली गांव की तरफ का एप्रोच पुल
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक अंतर्गत 16.40 करोड़ की लागत से बन रहा निर्माणाधीन ब्रिज का स्ट्रक्चर बह गया. दरअसल, सगनी घाट पर बन रहा निर्माणधीन ब्रिज का पूरा हिस्सा मानसून की पहली बारिश में धाराशाई हो गया. बुधवार सुबह जब लोग नदी का जल स्तर देखने गए. तभी अचानक ब्रिज का स्ट्रक्चर नदी में समा गया. हालांकि इस घटना के बाद मौके पर न तो PWD का कोई अधिकारी पहुंचा न ही कोई ठेकेदार. इस बीच कुछ स्थानीय लोग टूटे हुए ब्रिज पर चढ़कर नदी के बढ़े हुए जलस्तर को देख रहे थे. बता दें कि जिस पार्ट का एप्रोच पुल बहा है, वहां भी गुणवत्ता की काफी कमी देखने को मिली है. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण घटिया स्तर पर किया गया था. यही कारण है कि ब्रिज मानसून की पहली बारिश में ही बह गया. बता दें कि ब्रिज का सिल्ली गांव की तरफ का एप्रोच पुल बह गया. लोहे की बड़ी-बड़ी सेंटरिंग प्लेट और सपोर्ट पूरा नदी के पानी में समा गया. इस घटना के बाद गांव के लोग काफी डरे हुए हैं.