Ram Navami Special: आदिवासी ग्रामीणों की अनूठी परम्परा, रामनवमी पर मामा भांजे को देता है मटका और फल उपहार - रामनवमी
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में रामनवमी से लेकर अक्षय तृतीया तक ग्रामीण एक अनूठी परम्परा निभाते हैं. यहां मामा अपने भांजे को मिट्टी का मटका गिफ्ट करते हैं. कहते हैं कि अगर भांजा इस मटका में पानी भर कर पीता है तो मामा को काफी पुण्य मिलता है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी ग्रामीण इलाकों में ये परम्परा कई सालों से चली आ रही है. इस बार भी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सड़कों पर लोग मटका खरीदते और ले जाते नजर आए. इस दिन मटके के साथ मामा भांजे को फल भी देते हैं. खासकर मामा आम का सीजन होने के कारण आम देते हैं. ये फल और मटके का पानी अगर भांजा पी ले तो मामा को बड़ा पुण्य मिलता है. ग्रामीणों के मुताबिक ये काफी पुरानी परम्परा है, जिसे लोग आज भी निभा रहे हैं. ये मटका और फल देने की प्रथा रामनवमी से लेकर अक्षय तृतीया के बीच कभी भी की जा सकती है.