Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोरबा जिले के रामपुर से वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर को अमित शाह की मीटिंग में जाने से रोक दिया गया. इस बात से ननकी राम बिफर पड़े और वह गुस्से में वापस लौट गए. प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी नेताओं की मीटिंग ले रहे थे. इस दौरान बोरियाकला में गेट पर ही उन्हें रोक लिया गया और उन्हें कहा गया कि अंदर आने वालों की सूची में आपका नाम नहीं है. आप प्रवेश नहीं कर सकते हैं. इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ आदिवासी नेता और विधायक ननकीराम कंवर कार्यालय से वापस अपने निवास को लौट गए.
जानिए कौन हैं आदिवासी नेता ननकीराम कंवर: ननकीराम कंवर भाजपा के वरिष्ठ विधायक हैं. वो रमन सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. कंवर कई मौकों पर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. कई मुद्दों को लेकर भी मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं. रमन सरकार हो या फिर भाजपा संगठन, दोनों ही जगह अपनी बात रखने से कंवर पीछे नहीं हटे हैं. कई बार ननकीराम भाजपा नेताओं के खिलाफ ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इन दिनों ननकीराम कंवर की पार्टी में पूछ परख कम होती नजर आ रही है. यही वजह है कि वो अलग-थलग पड़ गए हैं.
ननकीराम कंवर पर है कांग्रेस की नजर: नंदकुमार साय भी कुछ इसी तरह अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ संगठन में बात रखते रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी नाराज चल रही थी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. गृहमंत्री की बैठक में रोके जाने को लेकर ननकीराम कंवर की नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ सकती है. ऐसे हालात में ननकीराम कंवर यहि कांग्रेस का दामन थाम लेते हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.