balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ? - भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार-भाठापारा: भाटापारा विधानसभा के ग्राम कडार में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने ट्रेनिंग देकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम कराने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही भाठापारा विधायक ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को विफल बताया है. पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल भाटापारा विधानसभा के दौरे पर थे. वायरल वीडियो उसी दौरान का बताया जा रहा है.
भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने वायरल वीडियो की जानकारी नहीं होने की बात कही है. सुशील शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया "भाजपा वाले वीडियो में काटकर कुछ भी पेश करने में माहिर हैं. भाजपा के लोग केवल झूठ बोलते हैं. झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करते हैं. छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सभी लोग खुश हैं. भाजपा के लोगों को यह खुशी देखी नहीं जाती. इसीलिए इस तरह की वीडियो बनाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं."
इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. चुनावी साल में शराबबंदी, गौठान के बाद अब भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर सियासत जारी है.