Dhamtari: पट्टे की मांग को लेकर वार्डवासियों का हल्ला बोल - प्रधानमंत्री आवास योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: धमतरी के मकेश्वर वार्ड, बठेना पारा वार्ड और बांस पारा वार्ड के लोगों की पट्टे की मांग है. वार्डवासियों ने इस मांग को लेकर धमतरी एसडीएम दफ्तर का घेराव किया. छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. धमतरी एसडीएम को ज्ञापन भी दिया.
"एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया": वार्डवासियों ने बताया कि "पट्टा नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर पट्टा मिल जाता है तो पीएम आवास का लाभ उठा सकेंगे. बरसात में घर के छत से पानी टपकता रहता है. पक्का मकान बनने पर परेशानी नहीं होगी. कई साल से रहने के बाद भी हमें मकान का पट्टा नहीं मिल पाया है. पट्टा नहीं मिलने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. वार्ड वासियों ने कहा कि सभी टैक्स भी दे रहे हैं लेकिन हमारी मांग अधूरी है. एसडीएम धमतरी ने जांच के बाद आगे कार्रवाई करने का भरोसा दिया है."