मुंगेली के लोरमी में सीएम भूपेश का विरोध - Mungeli latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
protest of CM Bhupesh in Lormi सीएम भूपेश का लोरमी में विरोध Lormi of Mungeli हुआ . रविवार को मुंगेली जिले के लोरमी तहसील मुख्यालय में बाबा गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने के लिए आए थे. मंच पर सीएम भूपेश का भाषण चल रहा था.इसी दौरान कुछ युवक हाथों में तख्ती लिए सीएम भूपेश का विरोध करने लगे. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर युवा मंच के करीब आने लगे.तभी सीएम भूपेश ने अपना भाषण बीच में रोका.इस दौरान सीएम ने विरोध कर रहे युवकों को मंच पर आने को कहा.लेकिन युवक मंच के नीचे से ही प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन के बीच में दखल देते हुए सभी युवकों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला.जिसके बाद सीएम भूपेश ने एक बार फिर अपना भाषण शुरु किया.ये युवक आदिवासियों के आरक्षण को पहले की ही तरह लागू करने की मांग कर रहे थे.Mungeli latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST