कोंडागांव में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब - भगवान राम की विशाल शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: कोंडागांव में रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. भगवान राम के भक्त जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. डीजे की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए. रामभक्तों ने नगर के मर्दापाल तिराहे के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. भगवान राम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, भक्तों की भीड़ भी बढ़ती गई. विशाल शोभायात्रा शाम को राम मंदिर पहुंची. मंदिर में आरती के बाद शोभा यात्रा फिर से शुरू हुई. रास्ते भर राम भक्त, जय श्रीराम के जयकारे लगाते रहे. स्थानीय राम मंदिर और शीतला माता मंदिर परिसर में मंदिर समिति की तरफ से विशाल भंडारा हुआ. यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद खाया. शोभायात्रा में पीसीसी चीफ और क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम भी शामिल हुए.