MCB: चुनावी साल के दौरान एमसीबी में दावतों का दौर, नेताओं ने दी हांडी पार्टी - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में राजनीतिक दल लोगों को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एमसीबी जिले में भी चुनावी साल का फायदा आम लोगों को मिल रहा है. यहां दावतों का दौर शुरू हो गया है. चुनाव से 6 महीने पहले ही राजनेता लोगों को पार्टी और दावत दे रहे है. एक ओर जहां पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने 3 दिन पहले विवाह वर्षगांठ की 25वीं सालगिरह मनाई और लोगों को दावत दिया. तो शनिवार को विधायक विनय जायसवाल ने लोगों को अपने जन्मदिन पर बकरा भात की दावत दी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों की नेताओं की तरफ से एमसीबी में चुनावी हंडी चूल्हे पर चढ़ते दिख रही है. जनता की तरफ से हर कोई इस पार्टी में हिस्सा ले रहा है. अभी कांग्रेस-भाजपा ने टिकट वितरण नहीं किया है. उससे पहले इस तरह की पार्टियों ने जिले में सियासी तापमान बढ़ा दिया है.