PM Modi taunts Congress: शराबबंदी के बजाय कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला कर दिया: पीएम मोदी - छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2023/640-480-18939426-thumbnail-16x9-sampada.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी का चुनावी शंखनाद करने पीएम मोदी रायपुर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने 7600 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने रायपुर में भव्य जनसभा को संबंधित किया. सभा में पीएम मोदी ने शराबबंदी को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधा.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था. अब पांच साल होने को है और सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया है.कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. आखिरकार बीते तीन-चार सालों में जो चुनाव देश में हुए हैं, उसमें कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के नेताओं को क्यों जिम्मेदारी देती है.- पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अन्य मामलों को लेकर भी तंज कसा. पीएम मोदी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की है.