Panther Sighted In Mahasamund: तीन तेंदुए डॉगी को दौड़ाते हुए सीसीटीवी में कैद, गांववालों को वन विभाग ने किया अलर्ट - रामपुर के फारेस्ट गार्ड भागा साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: महासमुंद जिले के गांव लखनपुर में तीन तेंदुए एक कुत्ते को दौड़ाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं. मामला झलप ब्लॉक के ग्राम लखनपुर का है. जहां लखनपुर के एक घर पर लगे सीसीटीवी में तेंदुए कैद हुए है. तेंदुओं की देखे जाने के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. सीसीटीवी में एक मादा तेंदुआ कुत्ते को दौड़ाते हुए और दो शावक मादा तेंदुआ के पीछे से आते देखे गए हैं. गांव से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. महासमुंद वन परिक्षेत्र के रेंजर ने तेंदुए के मौजूदगी की पुष्टि की है. लखनपुर के जंगल से तेंदुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. महासमुंद वन विभाग ने गांव वालों को रात के समय में सतर्क रहने की सलाह दी है.
रामपुर के फॉरेस्ट गार्ड भागा साहू ने बताया कि यह घटना सही है और लखनपुर रामपुर बिट में आता है. संभवतः ढेलवाडोंगरी से तेंदुए आये हुए है. अभी किसी के जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है. रेंजर तोषराम सिन्हा ने बताया है की सीसीटीवी के आधार पर मामला सही पाया गया है. आसपास जंगल लगा हुआ है, जहां से यह तेंदुए भटक कर गांव में पहुंचे हैं. अभी तेंदुए कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं. हालांकि गांव वालों को सतर्क रहने कहा गया है.