कांकेर शहर में भालू के विचरण से दहशत में लोग, वन विभाग पर उठे सवाल - वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: कांकेर शहर की गलियों में फिर भालू घूमते नजर आए. नगर के अलबेलापारा वार्ड की गलियों में 3 भालू विचरण करते देखे जाने से लोगों में दशहत का माहौल है. शहर की गलियों में भालू घूमने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है. दरअसल कांकेर में लगातार रिहायशी क्षेत्रो में भालू भोजन पानी की तालाश में घुस आते है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST