gariaband news: धरने पर बैठे पंचायत सचिवों ने किया रक्तदान - पंचायत सचिवों ने लगाया रक्तदान शिविर
🎬 Watch Now: Feature Video
गरियाबंद: धरने पर बैठे पंचायत सचिवों ने सोमवार को हड़ताल के 55वें दिन पंडाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. 60 पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर रक्तदान किया. इसके बाद इन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. जिसमें उन्होंने नौकरी को रेगुलर किए जाने की 1 सूत्री मांग रखी.
पंचायत सचिवों का कहना है कि "32 विभागों में डेढ़ सौ से ज्यादा तरह के काम ग्रामीण स्तर पर पंचायत सचिव करते हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें आज तक शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है. जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह का शासकीय लाभ नहीं मिल पा रहा है. 23 सचिवों की मौत होने के बाद उनके परिजनों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड रहा है. पंचायत सचिवों के समर्थन में कई और संगठन भी सामने आए हैं. सरपंचों ने भी सचिवों का समर्थन करते हुए कहा है कि "पंचायत सचिव की सक्रिय भूमिका के बिना ग्रामीण क्षेत्र का विकास संभव ही नहीं है. इसीलिए इतने महत्वपूर्ण पद को जल्द शासकीय पद घोषित करते हुए इन्हें भी शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए."