expression awareness week : राजनांदगांव में अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरुक - अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : एसपी ऑफिस के जनसंवाद कक्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सशक्त नारी सशक्त समाज अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अभिव्यक्ति एप की जानकारी महिलाओं को दी गई.
क्या है कार्यक्रम का मकसद : एसपी ऑफिस में महिला दिवस के मौके पर सात दिवसीय अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार के दिन पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के समक्ष सामाजिक संगठन की महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दी गई . पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस एप को डाउनलोड करवाकर इसकी खासियत को लोगों तक पहुंचाएं.
शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान : इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि '' महिला दिवस के अवसर पर पूरे राज्य भर में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं समेत समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को बुलाकर उनका सम्मान किया गया है. अभिव्यक्ति ऐप के प्रचार प्रसार के संबंध में भी महिलाओं से चर्चा की गई. अपनी सुरक्षा के लिए महिला इस एप का इस्तेमाल कर सकती हैं और इस एप के प्रचार के लिए महिलाओं से चर्चा कर सम्मानित किया गया.''
ये भी पढ़ें- अमन ट्रेडर्स ठगी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
समाजसेवी रेखा मेश्राम ने बताया कि '' पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया है. इसके साथ ही अभिव्यक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई.महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक लोगों को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराने के लिए कहा गया है.साथ ही अभिव्यक्ति एप से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई है.''