Kanker : NSUI प्रदर्शन के दौरान हादसा, कार्यकर्ता के कपड़ों में लगी आग - NSUI प्रदर्शन के दौरान हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में एनएसयूआई ने भी पीएम मोदी का पुतला फूंका. लेकिन पुतला दहन कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल पुतले में आग लगाने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता के कपड़ों में आग लग गई. कार्यकर्ता ने अपने कपड़े उतारे और अपनी जान बचाई. जिस प्रदर्शनकारी के कपड़ों में आग लगी वो सुमित राय गुट का था.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन
दो गुटों में बंटा प्रदर्शन : एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश पर जिले में भी इसका विरोध देखने को मिला. इस प्रदर्शन में भी गुटबाजी दिखी. सभी ने मिलकर एक जगह पुतला फूंकने का कार्यक्रम बनाया था लेकिन दो जगह पुतला फूंका गया. प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू के नेतृत्व में कॉलेज के सामने पुतला दहन किया गया. वहीं जिलाध्यक्ष सुमित राय ने समर्थकों के साथ घड़ी चौक में पुतला जलाया. पहले भी एनएसयूआई के नेताओं के बीच गुटबाजी देखी गई है.