Rajnandgaon: NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन - कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18219160-thumbnail-16x9-k.jpg)
राजनांदगांव: NSUI के कार्यकर्ता पदाधिकारी और छात्र-छात्राओं ने दिग्विजय कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया है. स्टूडेंट्स की मांग है कि, विभिन्न संकाय के प्रथम सेमेटर परीक्षा के कॉपी की दोबारा जांच की जानी चाहिए. केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत ली गई प्रथम सेमेटर के परीक्षा परिणाम में अधिकांश बच्चे फेल हो गये हैं, जिसको लेकर कॉलेज के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया गया है.
केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का सेमेस्टर परीक्षा हुआ. जिसके परीक्षा परिणाम में अधिकतर छात्र फेल हो गये हैं. ऐसे में NSUI के विद्यार्थीयों ने कॉलेज परिसर मे धरना प्रदर्शन किया और उत्तर पुस्तिका के दोबारा जांच की मांग की है. इस मौके पर बडी संख्या मे एनएसयूआई के छात्र नारेबाजी करते हुए कॉलेज के सामने पहुंचे थे. परेशान विद्यार्थीयों ने इस मामले में अपनी मांगों को कॉलेज के प्रबंधन तक पहुंचाया. इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है.