Sarangarh latest news : प्रसिद्ध गणतंत्र मेले को प्रशासनिक अनुमति नहीं, विरोध में शहर बंद - सारंगढ़ का प्रसिद्ध गणतंत्र मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सारंगढ़ के प्रसिद्ध विष्णु महायज्ञ और गणतंत्र मेला के लिए प्रशासन के अनुमति नहीं दिए जाने पर शहर बंद रखा है. नगर की सभी दुकान,सब्जी मार्केट सहित प्रतिष्ठान संचालकों ने बंद को समर्थन दिया है.अनुमति नहीं मिलने से नाराज शहर मेला समिति के सदस्य नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. 75 वर्षों से निरंतर संचालित हो रहे ऐतिहासिक गणतंत्र मेला को पिछले कुछ वर्षों से प्रशासन अनुमति नहीं दे रही, जिससे शहरवासियों की आस्था को ठेस पहुंचा है. क्षेत्र की सुख समृद्धि देश की आजादी की याद में यज्ञ और मेला का आयोजन होता रहा है. लेकिन अब शहरवासी और प्रशासन गणतंत्र मेला को लेकर आमने-सामने हो गए हैं. एक तरफ प्रशासन ने आज भी मेला के लिये अनुमति जारी नहीं किया है. विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला समिति 9 दिवसीय मेला के आयोजन के लिये विविधत रूप से 75 वर्षाें से संचालित होते आ रही जवाहर भवन मेला मैदान पर ही मेला लगाने की अनुमति हेतु 23 दिसंबर को आवेदन एसडीएम सारंगढ़ के पास प्रस्तुत किया गया. लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली. सारंगढ़ की ऐतिहासिक और गौरवशाली गणतंत्र मेला 26 जनवरी से 3 फरवरी तक जवाहर भवन मेला मैदान में हर वर्ष आयोजित होते आ रहा है. लेकिन इस बार आयोजन खटाई में पड़ता दिख रहा है. प्रशासन का जिले में दोहरी नीति दिखाई पड़ रही है. एक तरफ जहां डिजनीलैंड मेला को अनुमति प्रशासन ने दे दी वहीं दूसरी तरफ सारंगढ़ के प्रसिद्ध गणतंत्र मेला को अनुमति नहीं दिया जाना शहरवासियों के मन में आक्रोश पैदा कर रहा है. सारंगढ़ का प्रसिद्ध गणतंत्र मेला पहली बार 26 जनवरी 1948 को लगाया गया था. ऐसे में इस ऐतिहासिक और गौरवशाली मेले के आयोजन में लगातार बाधा उत्पन्न होना लोगों के समझ से परे है. आखिरकार प्रशासन किसके दबाव में ऐतिहासिक गणतंत्र मेला में अवरोध पैदा कर रही.वहीं लगातार मेले के आयोजन को लेकर शहरवासियों प्रशासन के बीच की तनातनी चर्चा का विषय बना हुआ है. मेला को लेकर शहर में बढ़ते आंदोलन के बाद देखना होगा कि प्रशासन अनुमति देती है नहीं.